EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अपंग हो गई थी गाय, डॉक्टरों ने लगा दिया
  • 151040748 - BHAGWATI DILIP SHUKLA 0 0
    11 Aug 2020 01:32 AM



भगवती शुक्ला, प्रदेश ब्यूरो चीफ महाराष्ट्र पुणे महाराष्ट्र में तीन पैरों वाली एक अपंग गाय को एक अस्पताल ने आर्टिफिशियल पैर लगाकर नया जीवन दे दिया है। अब वह न सिर्फ सही तरह से खड़ी हो पा रही है, बल्कि आसानी से चल भी रही है। इस गाय के अगले पैर का घुटने के नीचे का हिस्सा कटा हुआ था। आर्टिफिशियल पैर लगने के बाद यह कमी पूरी हो गई है और गाय एकदम आसानी से चलने-फिरने में समर्थ हो गई है। संचेती अस्पताल के प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स विभाग के प्रमुख डॉक्टर सलिल जैन के नेतृत्व में एक टीम ने यह कृत्रिम पैर तैयार किया और इसे पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर स्थित एक गोशाला की गाय को लगाया। फार्मासिस्ट अमर जगताप ने बताया कि वह कुछ महीने पहले कुछ काम से वह इस गोशाला में गए थे जहां उन्होंने इस अपंग गाय को देखा। इसके बाद उन्होंने अस्पताल से संपर्क किया, जिसने यह कृत्रिम पैर तैयार करके गाय को लगाया। डॉक्टर जैन ने कहा, 'गाय अब खड़ी हो सकती है और धीरे-धीरे चल भी लेती है लेकिन कृत्रिम पैर का आदी होने में कम से कम एक महीना लगेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि जानवरों को आर्टिफिशल पैर लगाना बिलकुल बच्चों को लगाने जैसा है। जानवर आपसे बात नहीं कर सकते हैं। आपको घंटों निगरानी रखनी होती है कि पैर लगाने के बाद जानवर सहज हैं कि नहीं या फिर उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत तो नहीं हो रही है।


Subscriber

187473

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित