EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दो प्राचीनमंदिरों के बीच खुले शराब ठेके का विरोध
  • 151109233 - HEMANT CHOUDHARY 0 0
    11 Aug 2020 00:55 AM



दो प्राचीन मंदिरों के बीचों बीच खुले शराब के ठेके का छटे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा गाज़ियाबाद : 10/08/2020, सोमवार, प्राचीन आवासीय कालोनी भूड़ भारत नगर, थाना विजय नगर, रेलवे स्टेशन के पास दो प्राचीन मंदिरों के बीचों बीच खुले शराब के ठेके के विरोध में आज छठे दिन भी स्थानीय महिलाओं द्वारा शासन व प्रशासन के खिलाफ कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए नारेबाज़ी व विरोध प्रदर्शन किया गया। बता दें कि थाना विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूड़ भारत नगर रेलवे स्टेशन के पास काफी पुरानी कालोनी है जिसमें एक ओर 85 वर्ष पुराना सनातन धर्म मंदिर व शनि देव मंदिर है तो वहीं बराबर में प्राचीन गुरुद्वारा भी है तो दूसरी तरफ मुस्लिम वक्फ बोर्ड की पुरानी मस्जिद भी स्थित है वहीं पास में ही कुछ कदम पर आर्य समाज मंदिर व आर्य कन्या पाठशाला भी मौजूद है जहां रोज़ाना छोटी- छोटी बालिकाओं को मजबूरी में शराब के ठेके के सामने से होकर स्कूल में पढ़ने जाना पड़ेगा। यहां सभी धर्मों को मानने वाले लोग आपस में प्रेम भाव व शान्ति के साथ कई वर्षों से रह रहे हैं जहां आज तक कभी भी साम्प्रदयिक हिंसा नहीं हुई है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शासन द्वारा शराब के ठेके को स्वीकृति देकर शान्ति व्यवस्था को खराब करने की नींव रखी गई है। "आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तो गाजियाबाद में दो मंदिरों के बीच शराब के ठेके का निर्माण कर दिया, जिसका जमकर विरोध हो रहा है, अधिकारी आंखों पर पट्टी बाँधकर मौन बैठे हैं, "क्या भारत की कानून व्यवस्था राम भरोसे है" धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वे शराब के ठेके के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना देंगी और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल भी करेंगी। धरने पर बैठी महिलाओं में श्रीमती शशि पांडे, रेनू, रोज़ी, कुंता, पूनम, व शारदा देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं।


Subscriber

187939

No. of Visitors

FastMail