एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
क्रिएशन बायोटेक मेन्थे फेयर ऑर्गेनिक
- 151108061 - PREM KAMAL VARSHNEY
0
0
10 Aug 2020 19:54 PM
वजीरगंज /बदायूं (उत्तर प्रदेश ) 10 अगस्त थाना वजीरगंज क्रिएशन बायोटेक एवं पवित्र मेन्थे फेयर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कसुमरा ( वरेली ) के संस्थापक एवं समाज सेवी श्री निहालसिंह जी द्वारा एक विशेष अन्न दाता सम्मान कार्यक्रम चलाया जा रहा जिसमे लगभग 2500 परिवारों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। आज इसी क्रम में समाजिक दूरी का पालन करते हुए थाना वजीरगंज के ग्राम शहीद हरिओम नगर इटौआ में -48, और ग्राम गरगइया में - 16 कृषक परिवारों को
सम्मान स्वरुप वाटर कूलर, अंग वस्त्र गमछा , गुड़ ,मास्क ,साबुन , कैलेंडर , हर्बल पेय, आदि जरूरत की बस्तुएं भेंट की । बहीं कंपनी के प्रोजेक्ट हेड श्री राहुल शर्मा जी एवं रिलेशनशिप मैनेजर श्री मनोजश्रीतिये जी ने कृषक भाइयों को कोरोना महामारी से वचाव हेतु प्रशिक्षण देकर जागरूक किया । तथा हमेंशा अन्नदाताओ की मदद का भरोसा दिया |
इस कार्यक्रम में सहयोगी फील्ड ऑफिसर रामेन्द्र सिंह , रूम सिंह जी , राहुलकुमार जी , विजेन्द्र सिंह जी मोजूद रहे |
रिपोर्ट- वजीरगंज से प्रेम कमल वार्ष्णेय
आईडी नंबर,151108061