एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
गरूरवाहिनी टीम ने कईसंदिग्ध वाहनों को पकड़ा
- 151045769 - MITESH KUMAR SINHA
0
0
07 Aug 2020 23:23 PM
मुख्य समाचार;-गरूरवाहिनी टीम ने कईसंदिग्ध वाहनों को पकड़ा
मितेश कुमार सिन्हा जिला प्रतिनिधि फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया टीवी चैनल, समाचार पत्र एवम मैगजीन
समाचार विस्तार से;-फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर कस्वा में गरुर वाहिनी टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गली-कूचों से भाग रहे संदिग्धों को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ा गया और चौराहे से गुजरने वाले लोगों के कागज जांच करने के साथ ही वाहनों को भी खंगाला गया। इससे कुछ देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के वाहनों के कागजात लाइसेंस व बिना हेलमेट वालों के चालान काटे गये। वाहन का कोई भी कागजात ना मिलने वाइकों को थाने में खड़ा कराया गया इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान करीब सैकड़ों गाड़ी की तलाशी ली गयी जिसमें लगभग दस बाइकों का चालान काटा गया और गरुड़ वाहिनी टीम चेकिंग के लिये कस्बे के चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही। बाइक सवारों को पता लगने से संदिग्धों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार ने फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया टीवी चैनल, समाचार पत्र एवं मैगजीन को बताया कि बाइक सवारों से जुर्माना वसूला गया है।