एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा
- 151062248 - SANJEEV NARAYAN
0
0
07 Aug 2020 21:05 PM
खबर है यू पी के औरैया जिला के तहसील मुख्यालय बिधूना के अंतर्गत ग्राम कुदरकोट की जहाँ पर जमीन से जुडा एक कब्जा करने का मामला सामने आया ब्रज रानी पत्नी स्वo गयाप्रसाद जाटव निवासी ग्राम डडोना तहसील छिबरामऊ जिला कन्नौज की मूलनिवासी है और कांती देवी पत्नी कारन सिंह जाटव निवासी ग्राम चन्देपुरा तहसील सैफई जिला इटावा की मूल निवासी हैं अतः इनका जन्म स्थान ग्राम कुदरकोट तहसील बिधूना जिला औरैया है इन दोनों लोगो के पिता ने वसीहत में अपनी सारी जमीन अपनी तीनों बेटियों के नाम कर दी थी और अब लगभग 6 सालों से इनकी जमीन पर विनोद यादव निवासी ग्राम अलाई नगर तहसील बिधूना जिला औरैया ने कब्जा कर रखा है और अब ब्रजरानी ,व कांती देवी आपनी ही जमीन को पाने के लिए 6 सालों से केस लड़ रही है लेकिन अभी तक इन लोगों को न्याय नहीं मिल पाया है और आज ब्रजरानी व कांती देवी बिधूना उपजिलाधिकारी जी को पत्र देकर आयी है ये पहली बार नहीं है कि पत्र देकर आई हो लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ये दोनों महिलाएं 6 सालों से परेशान है हर मुमकिन कोसिस कर चुकी है लेकिन न्याय नहीं मिल पाया है|
रिपोर्ट-संजीव नारायण, कुदरकोट 62248