एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
                       
                       
                          
                           
                                            - 151019049 - VISHAL RAWAT
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
                                               
                                                
    
                                        
                                      
                                                       
               07 Aug 2020 20:18 PM
                                            
										    
                                             
									 
								
									
                 
      
    
              
                  
                 
कपड़ा व्यवसायी से 50 हजार रूपये की रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कोतवाली)
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया विशाल रावत ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 श्री शनी कुमार मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 668/20 धारा 386, 504, 507 भादंवि से सम्बन्धित अभियुक्त जफर खान पुत्र नियाजुद्दीन निवासी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के बेल्हा देवी मन्दिर के पास सई नदी पुल से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वीवो मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 02.08.2020 को मैंने इसी मोबाइल फोन से आजाद नगर निवासी एक कपड़ा व्यवसायी से 50 हजार रूपये की रंगदारी मांगी थी व उसके बाद सिम को तोड़कर सई नदी में फेंक दिया था तथा बरामद दूसरा मोबाइल जो स्पाइस कम्पनी का है को मैं प्रयोग कर रहा था। पकड़े जाने के डर से मैं आज सुल्तानपुर भागने की फिराक में था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
जफर खान पुत्र नियाजुद्दीन निवासी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
01 अदद VIVO मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
01 अदद SPICE KEYPAD मोबाइल फोन 
पुलिस टीम-उ0नि0 श्री शनि कुमार मय हमराह थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।