एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
- 151112995 - SANDEEP KUMAR CHAURASIYA
0
0
07 Aug 2020 19:18 PM
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव.. घर में मचा कोहराम
खीरी प्रयागराज
खीरी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी नन्कु पुत्र भुअर हरिजन उम्र 20वर्ष का शव सुक्रवार को दोपहर में गांव के ही जंगल में छुल के पेड़ में लायलान के रस्सी से फांसी पर लटका दिखाई दीया lमिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन में लगभग तीन बजे घर से निकला था परिवार वालों ने काफी खोज बिन किए पर पता नहीं चलाl शुक्रवार को जंगल में मनरेगा के मजदूरों ने काम करने के बाद पेड़ के निचे छाया ले रहे थे अचानक उनकी नजर पेड़ पर पड़ी तो पेडसे लटकता हुआ शव दिखाई दियाl जिसकी जानकारी गांव में हुई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचेl ग्रामिणो ने देखा तो नन्कु का शव था सूचना पाकर खीरी पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया l घटना की जानकारी होते ही पूरे घर में हाहाकार मच गया एवं परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल था
संदीप चौरसिया की रिपोर्ट