एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
समय से नहीं बदले जा रहे फुंके ट्रांसफार्मर।
- 151108322 - ISHWAR PAL SINGH
0
0
07 Aug 2020 18:34 PM
समय से नहीं बदले जा रहे फुंके ट्रांसफार्मर, एमडी की फटकार भी बेअसर
बुलंदशहर। जिले में फुं के हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने में अफसरों की लापरवाही सामने आ रही है। वर्कशॉप में 160 से ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंके हुए पड़े हैं। जिन ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए 48 से 72 घंटे का समय है। वह एक सप्ताह में बदले जा रहे हैं। वहीं, इन ट्रांसफार्मरों के बदले नहीं जाने के चलते ग्रामीण और किसान परेशान हैं। जबकि, मामले की शिकायत ऊर्जा मंत्री तक से की जा चुकी है। जिसके बाद एमडी ने भी अफसरों को जमकर फटकार लगाई थी। बावजूद इसके बिजली विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं है।
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों के बदलने में देरी की जनप्रतिनिधयों ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत की थी। जिसके बाद एमडी बुलंदशहर पहुंचे और समीक्षा बैठक में अफसरों को फटकार लगाई। वर्कशॉप के अधिकारियों को समयानुसार ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए थे।
जनपद की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई हैं। आए दिन फाल्ट, ब्रेकडाउन के नाम पर बिजली काटी जा रही है। वहीं ट्रांसफार्मरों के फुंकने पर एक सप्ताह में बदला जा रहा है। रोजाना जिले में 25 और 63 केवी के औसतन 10 से 11 ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। वर्कशॉप में करीब 160 ट्रांसफार्मर की पेंडेंसी चल रही है। रोजाना ट्रांसफार्मर फुंकने और 63 ट्रांसफार्मर की खरीद न होने से पेंडेंसी बरकरार बनी हुई है। इससे शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। चीफ इंजीनियर आरपीएस तोमर का कहना है कि पहले 300 ट्रांसफार्मरों की पेंडेंसी थी, लेकिन अब व्यवस्थाओं में सुधार किया है। पेंडेंसी कम हो गई है। 63 केवीए के ट्रांसफार्मरों को खरीदने के लिए नई गाइडलाइन आई है। जिसके हिसाब से टेंडर किया गया है। अब उन्हीं मानकों के अनुसार ट्रांसफार्मर खरीदे जाएंगे।
48 घंटे और तीन दिन में बदलने का है आदेश
ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से लेकर 10 दिन में बदले जा रहे हैं। जबकि 25 केवी के ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए 48 घंटे और 63 केवीए के ट्रांसफार्मरों को तीन दिन में बदलने का आदेश है। लेकिन एक सप्ताह तक न बदलने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ढकौली समेत कई गांवों में फुंके ट्रांसफार्मर को छह से सात दिनों में बदला गया था। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कई कई दिन तक ट्रांसफार्मर फूंके पड़े रहे है।
दूसरे डिस्कॉम से ट्रांसफार्मर मंगाने की बात कह रहे अफसर
पावर कॉरपोरेशन के अफसरों के मुताबिक 63 केवीए के ट्रांसफार्मर लंबित चल रहे हैं। इसी दिक्कत को खत्म करने के लिए दूसरे डिस्काम से 25 ट्रांसफार्मर खरीदे जाएंगे। जिससे लंबित चल रहे ट्रांसफार्मरों की समस्या को दूर किया जाएगा। चीफ इंजीनियर ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर मंगा लिये जाएंगे। एमडी से निर्देश मिल चुके हैं।
ट्रांसफार्मर खरीदने के नियमों में बदलाव हुआ है। पुराने टेंडर से खरीद नहीं सकते हैं। अब नया टेंडर हुआ है। मानकों के हिसाब से टेंडर डाला जाएगा। जल्द ही पेंडेंसी की समस्या दूर कर आपूर्ति निर्बाध की जाएगी।
आरपीएस तोमर, चीफ इंजीनियर ने जानकारी दी।
ब्यूरोचीफ बुलंदशहर ईश्वर पाल सिंह।