एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
संपूर्णा नगर क्षेत्र में हुआ भीषण एक्सीडेंट
- 151124083 - DILEEP KUMAR JAISWAL
0
0
07 Aug 2020 17:57 PM
लखीमपुर खीरी
थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के पंजाब घाट में अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर एक की मौत एक घायल
दोपहर लगभग 2:00 बजे की घटना मंसूरी फार्म से पलिया संपूर्णानगर मार्ग पर जा रहे थे बाइक सवार अचानक अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
मृतक बसंत लाल पुत्र मुन्नीलाल 26 वर्ष निवासी महंगापुर कॉलोनी ने मौके पर ही तोड़ा दम
तो वही घटना स्थल पर लोगों ने 108 पर फोन किया लेकिन 108 का इंतजार करते करते डेढ़ घंटे बाद तक भी नहीं पहुंची एंबुलेंस
तो राहगीरों ने प्राइवेट वाहन में घायल युवक को भिजवाया पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
दूसरा घायल युवक गोपी पुत्र छिंदा सिंह भी महंगापुर का निवासी है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने मारी टक्कर हुआ मौके से फरार
पलिया तहसील क्षेत्र में 108 सेवा की लाचार हालत के चलते तड़पते रहते हैं घायल व बीमार नहीं पहुंचती समय से 108 एंबुलेंस सेवा
बताते चलें
..........
कुछ माह पूर्व भी डीजल ना होने के कारण 108 एंबुलेंस के घटनास्थल पर ना पहुंचने की आई थी शिकायत
जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान अभी तक नहीं आया 108 एंबुलेंस सेवा में सुधार