EPaper SignIn

सुन्दरी के सर पर टूटा दुखों का पहाड़।
  • 151111225 - PAPOO KUMAR SINGH 0



*।।यूपी जनपद कुशीनगर के थाना कप्तानगंज।।* *।।सुन्दरी के सर पर टूटा दुखों का पहाड़।।* गरीब और लाचार सुन्दरी अपनी बीमार मां को लेकर दो महीने से जूझ रही थी। रुपये न होने के कारण बीमार मां की मृत्यु हो गई।जिससे सुन्दरी के सर पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा. पहले गरीब परिवार के सर से पिता का साया उठ गया। उनके बाद अब मां का भी साथ छूट गया. जिससे पूरा परिवार ही लाचार हो गया। मृतक ब्रह्मालती पत्नी स्वर्गीय रामसत्तन शर्मा जिनके सात बच्चे पांच पुत्रियाँ और दो पुत्र हैं। पति के मृत्यु के बाद ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के सहयोग से गांव के ही जुनियर विद्यालय में रसोइया का काम करती थी। जिससे परिवार का भरणपोषण करती थी। गरीबी व लाचारी से जीवन जी रहे अनाथ सुन्दरी शर्मा के मां की मौत के बाद विपत्तियों का पहाड़ टूट गया। गरीब परिवार की इस दुख वेदना को देखकर ग्रामीणों की आंखें भर गई। जनपद कुशीनगर के थाना कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम बडहरा के निवासी रामत्तन शर्मा की मृत्यु 8 वर्ष पूर्व लुधियाना में ही किसी बीमारी के कारण हो गया। पति की मृत्यु के बाद ब्रम्हावती 42 वर्ष अपने सात बच्चे क्रमशः सुन्दरी शर्मा 16 वर्ष, मुस्कान शर्मा 13 वर्ष, राजवीर 9 वर्ष, करन 8 वर्ष के साथ किसी तरह जीवन यापन करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से अपनी तीन बेटियों के हाथ पीले कर ससुराल विदा कर दी। गांव के लोगों ने बताया कि यह बहुत गरीब परिवार है. गांव वालों की काफी सहयोग से अंतिम संस्कार हो पाया। *।।पप्पू सिंह कुशीनगर।।* ■ID No.151111225■

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात