एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बस टेम्पो में टक्कर कई घायल
- 151113054 - RAJNEESH KUMAR
0
0
07 Aug 2020 16:18 PM
यूपी के औरैया जिले के अटसू चौकी क्षेत्र में चक सत्तापुर में बस UP79 T 6759 और एक थ्री व्हीलर UP 75 M 2609 की आपस में बुरी तरह से टक्कर होने से थ्री व्हीलर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया जिसके बाद बस को मौजूद पुलिस प्रशासन द्वारा थाना अजीतमल ले जाया गया है पुलिस प्रशासन की तरफ से अटसू चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी और अजीतमल थाना इंचार्ज सुधीर कुमार सिंह अपने पुलिस कांस्टेबलों की मदद से ऑटो में फंसे घायल ब्यक्तियो को टेम्पो से निकालकर अजीतमल अस्पताल के लिए भेजा घायलों को गंभीर चोटे आई है। देखिए अटसू से रजनीश कुमार राजपूत की रिपोर्ट 151113054