एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
दीवार गिरने से वृद्ध महिला की मौत 1 घायल
- 151050917 - SHYAM SUNDAR VERMA
0
0
07 Aug 2020 09:48 AM
यूपी के, वाराणसी जिले के जंसा थाना अंतर्गत कमालपुर गांव में गुरुवार की रात दीवार गिरने से प्यारी देवी नामक वृद्ध महिला की मौत हो गई ।जबकि इस दौरान 13 वर्षीय रंजना राजभर घायल हो गई। बताया जाता है कि प्यारी देवी पति रंजना संघ एक कच्चे मकान में आराम कर रही थी। शाम को 4:00 बजे अचानक हुबलाल राजभर के मकान की दीवार प्यारी देवी के कच्चे कमरे पर गिर गई ।इससे प्यारी देवी के कच्चे कमरे की दीवार भी गिर गई और दोनों मलबे में दब गए ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया गया मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया । वृद्ध महिला को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जबकि चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया ।