EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अलीगढ़ में बरला पुलिस का कारनामा
  • 151039388 - VIRESH KUMAR 0 0
    07 Aug 2020 08:40 AM



अलीगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर थर्ड डिग्री देने पर विवाद में घिर गई है। जनपद अलीगढ़ के थाना बरला पुलिस पर निर्दोष छह युवकों को झूठी लूट की घटना में फंसाकर जेल भेजने तथा थर्ड डिग्री देने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी क्राइम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ बरला को जांच के निर्देश दिये हैं। ऐसी होती है पुलिस थर्ड डिग्री सैकड़ों की संख्या में नगला खारी के महिला-पुरुष एसएसपी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने जो कुछ भी बोला, उसे सुनकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। उन्होंने एक के बाद एक पुलिस द्वारा निर्दोष युवकों पर किये गये जुल्म का चिट्ठा खोला। आप भी सुन लिजिए कि पुलिस ने कैसे निर्दोष छह युवकों को थाने में रखा और किसी प्रकार उन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। परिजनों के शब्दों में कितनी सत्यता है, यह तो जांच का विषय है। चार दिन तक छह को थाने में रखा ग्रामीणों का कहना था कि 23 जुलाई की सुबह बरला पुलिस नगला खारी के अलग-अलग घरों से छह युवकों को हिरासत में थाने ले आयी। पुलिस ने सभी युवकों को चार दिन तक थाने में रखा। पांचवे दिन सभी को लूट की घटना में वांछित बताते हुए जेल भेज दिया, जबकि पुलिस लूट का कोई भी माल किसी भी युवक से बरामद नहीं कर पायी। एसपी ने जांच सीओ को सौंपी ग्रामीणों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले की शिकायत सुनकर एसपी क्राइम पीके तिवारी ने जांच सीओ बरला को देते हुए पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा। डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ थाना बरला से बीरेश कुमार की रिपोर्ट


Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित