EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

स्वास्थ्य कर्मियों को भी मिलेगा 50 लाख क्षतिपूर्ति
  • 151110889 - SURAJ MAURYA 0 0
    07 Aug 2020 08:32 AM



स्वास्थ्य कर्मियों को भी मिलेगा 50 लाख क्षतिपूर्ति योजना का फायदा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकज के अंतर्गत मिलेगा लाभ पीलीभीत 07अगस्त 2020:- कोरोना के उपचार में जुटे स्वास्थ्य कर्मी अगर कोरोना संक्रमित हो गए है और उनके साथ अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उन्हें शासन की ओर से 50 लाख की क्षतिपूर्ति दी जाएगी। यह राशि ना केवल चिकित्सकों को मिलेगी बल्कि अब यह राशि आशा कार्यकर्ता और एंबुलेंस चालको समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना की लड़ाई में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस योजना को लागू कर दिया गया है उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग की सचिव वी.हेकाली झिमोमी ने इस संबंध में प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत सरकारी अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत वह चिकित्सा कर्मी जो कोरोना की रोकथाम व चिकित्सा कार्य से जुड़े है उन्हें विशेष बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाए योजना के मुताबिक यदि कोई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित होकर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसे 50 लाख की बीमा की क्षतिपूर्ति दी जाएगी। बीमा योजना के लाभ के लिए दावा प्रपत्र देना होगा। सचिव ने क्षतिपूर्ति का लाभ कर्मियों के दिये जाने का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जिले के डीएम व सीएमओ को दिया है उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति को लेकर कर्मियों को जानकारी प्रदान की जाए ताकि सभी कर्मी उत्साह से कार्य करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि सरकार की इस बीमा व्यवस्था से स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि स्वास्थ्य कर्मी सीधे एक घर में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों से मिलते हैं। ऐसे में उनके भी संक्रमित होने का खतरा रहता है ऐसे में यह गरीब परिवार कल्याण योजना बीमा कवर का ये कदम स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि क्षतिपूर्ति योजना का लाभ निजी व सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों ,विश्व स्वास्थ्य संगठन के कर्मियों,यूनिसेफ से जुड़े कमर्चारियों, यूपीटीएसयू के सलाहकार व कर्मचारी, सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मी जैसे आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी, एम्बुलेंस चालक व ईएमटी को मिलेगा।


Subscriber

187944

No. of Visitors

FastMail