एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
मंदिरों में दीपदान का भाजयुमो सुपौल ने किया आयोजन।
- 151110480 - FAIZ ALAM
0
0
05 Aug 2020 22:18 PM
बिहार के सुपौल जिला राघोपुर थाना अंतर्गत में भाजयुमो सुपौल द्वारा उक्त कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण दुर्गा मंदिर गनपतगंज में किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जहां अयोध्या मे 500 साल व 7 पीढ़ियों के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा शिलान्यास होने जा रहा है । वहीं सुपौल में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रकाश झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन भाजयुमो जिलामहामंत्री आलोक चौधरी ने किया।
शिलान्यास के पुनीत अवसर पर दीपोत्सव हो इसी निमित 251 घरों में 11 दीया, बाती, माचिस, तेल व अगरबत्ती का वितरण दलित टोलों में भाजयुमो कार्यकर्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी रौशन झा, पैक्स अध्यक्ष धरहरा प्रदीप कुमार चौधरी उर्फ बबलू, भाजपा पंचायत अध्यक्ष धरहरा प्रदीप चौधरी, अश्विनी सिंह, संतोष शर्मा, कृष्णा शर्मा, दीनदयाल अग्रवाल, व अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता और स्थानीय जनमानस की उपस्थिति रही। देखें सुपौल से फैज आलम की रिपोर्ट। 151110480