एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पुलिस की तत्परता से बची बृद्ध की जान।
- 151019049 - VISHAL RAWAT
0
0
05 Aug 2020 21:14 PM
विशाल रावत ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़ ।आज दिनांक 05.08.2020 को समय करीब 16:45 बजे थानाक्षेत्र सांगीपुर अन्र्तगत घुइसरनाथ धाम में दर्शनार्थ आये रामफेर उम्र करीब 75 वर्ष पुत्र गयादीन निवासी उदई मिश्र का पुरवा थाना गौरीगंज अमेठी, सई नदी में फिसलकर बहने लगे, इस पर घुइसनाथ धाम पर लगे पुलिस बल मु0आ0 राममिलन यादव व आरक्षी सूर्यवंशी यादव द्वारा जनता के सहयोग से रामफेर को नदी से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सीएचसी सांगीपुर प्राथमिक उपचार हेतु भिजवाया गया, जो स्वस्थ है और अपने घर चले गए है।