एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
लोगों के द्वारा घरों में जलाए जाएं दीपक
- 151112995 - SANDEEP KUMAR CHAURASIYA
0
0
05 Aug 2020 18:24 PM
चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल. लोगों द्वारा जलाया जाए घरों में दीपक... सर्वेश द्विवेदी
खीरी प्रयागराज
आज अयोध्या भूमि पूजन का दिन लोगों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं खुशी के साथ मनाया गयाl खीरी बाजार एवं लेडियारी बाजार के व्यापारियों द्वारा अपने-अपने दुकानों में केसरिया रंग से झंडे लगाए गए तथा पूजा घर को सजाया गयाl हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री सर्वेश कुमार ने बताया कि आज का यह पावन दिन हम सभी हिंदुओं के लिए गौरवान्वित एवं हर्ष का दिन है हमारे प्रभु श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर का भूमि पूजन आज के दिन हुआ यह दिन इतिहास में याद रखा जाएगा क्योंकि पिछले लगभग 500 वर्षों के बाद यह सुनहरा दिन हम सबको देखने को मिला है अतएव हम सभी भारतीयों के जीवन का अविस्मरणीय दिन रहेगाl यह मात्र एक मंदिर ही नहीं वरन सभी हिंदुओं की आस्था का प्रतीक भी हैl सभी हिंदू भाइयों को अपने अपने घरों में कम से कम पांच दीपक स्वेच्छा पूर्वक जरूर जलाना चाहिए क्योंकि इस दिन के लिए हमारे बहुत से साधु संतों एवं कार सेवकों ने बलिदान दिया है और आज उनका यह बलिदान पूर्ण हुआ वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा अपने अपने घरों में दीए जलाए गए जिसके कारण ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे दीपावली का दिन हैl इसी क्रम में ग्राम वासियों द्वारा कैलाश नगर के शिव मंदिर को फूलों से सजाया गया तथा भव्य आरती की गईl एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई हो गईl लोगों द्वारा पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया गयाl
संदीप चौरसिया की रिपोर्ट फास्ट न्यूज इंडिया खीरी प्रयागराज