EPaper SignIn

अमेठी की मंदिरों में हुआ यज्ञ
  • 151113122 - KULDEEP SINGH 0



आपको बता दे की कई वर्षों के अथक प्रयासों के बाद राम की जन्मस्थली अयोध्या में बुधवार को जब भव्य राममंदिर की नींव रखी जा रही थी उस समय अमेठी में जगह-2 भगवान श्रीरामचंद्र की जय-जय कार हो रही थी। कालिकन धाम समेत कई ऐसे धाम और मंदिरों में सुंदरकांड और पूजन अर्चन की गई वी/ओ-जिस समय में अयोध्या की पावन धरती पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मंदिर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नींव रख रहे थे पूजा घरों में हवन के साथ-साथ जयश्रीराम की गूंज सुनाई दी। अमेठी के थाना संग्रामपुर के कालिकन धाम में सदाशिव पांण्डेय व भाजपा के पदाधिकारियों ने हिंदू रीति रिवाज से पूज- अर्चना करने के बाद हवन किया। वी/ओ-वही मंदिर के पुजारी से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि 500वर्षो के अथक प्रयास के बाद आज वो समय आया है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इसकी इतनी अपार खुशी है के हम लोग इसको वाणी से नही कह सकते। इसीलिए मंदिर पर हवन का कार्यक्रम हो रहा है। मां भगवती की कृपा से मां कालिका आशीर्वाद मिले और अच्छे ढंग से एक विशाल सुंदर मंदिर बने जो इस धरती पर ना हो देखें अमेठी से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट 151113122 बाइट -कलिकन धाम की पुजारी

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात