EPaper SignIn

26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 15 हुए डिस्चार्ज।
  • 151108322 - ISHWAR PAL SINGH 0



26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 15 हुए डिस्चार्ज बुलंदशहर। जनपद के लोगों का नोएडा आवागमन रहने से कोरोना संक्रमित के मामले में मंगलवार को वृद्धि देखने को मिली। अलीगढ़ व ग्रेटर नोएडा निवासी दो युवकों समेत 26 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमें छह लोग नोएडा से गांव आते रहते हैं। वहीं, 15 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। नए संक्रमित मिलने पर अब कुल केस 1450 हो गए हैं। जिसमें अब तक 1158 डिस्चार्ज हो चुके है और शेष 257 का उपचार चल रहा हैं। मंगलवार को दानपुर ब्लॉक के गांव रहमापुर निवासी आठ लोग, गांव मोहम्मदपुर खुर्द निवासी एक संक्रमित निकला। स्याना क्षेत्र के गांव पट्टी हजारी निवासी दो लोगों में, नयागांव निवासी सीएचसी में तैनात एक आशा कार्यकर्ता और गांव वैराफिरोजपुर में नोएडा से आए एक युवक में व खुर्जा क्षेत्र के अहीरपाड़ा निवासी महिला, लालपुर चिटौला निवासी युवक, पहासू अड्डा निवासी युवक और मदार दरवाजा निवासी एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई। जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव जुगसाना कलां निवासी शिवाली में मेडिकल स्टोर संचालक और गिनौरा निवासी एक युवक, नगर के साठा और यमुनापुरम क्षेत्र से एक-एक, बीबीनगर क्षेत्र की एक महिला, सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा निवासी एक युवक और डिबाई क्षेत्र के गांव कर्णवास निवासी एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में 26 लोगों में और कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें अधिकांश नोएडा से आनेजाने वाले शामिल हैं। साथ ही 15 लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद अब सक्रिय मरीज 257 रह गए हैं। डॉ. रोहताश यादव, एसीएमओ/नोडल अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गयी । ब्यूरोचीफ बुलंदशहर ईश्वर पाल सिंह।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात