EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

चिनाब नदी पर बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल
  • 151036774 - SUBASH CHANDER 0 0
    03 Aug 2020 23:31 PM



जम्मू व कश्मीर जिला रियास बक्कल कोड़ी में बन रहे इस रेलवे पुल का सेंट्रल स्पैन 467 मीटर है और यह चिनाब नदी की सतह से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। बता दें कि दिल्ली के कुतुब मीनार की ऊंचाई महज 72 मीटर है और पेरिस के चर्चित एफिल टावर की ऊंचाई भी मात्र 324 मीटर है। यानि यह रेलवे पुल विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर से भी 35 मीटर ज्यादा ऊंचा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि 'यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले हवा को भी आसानी से झेल सकता है।' अधिकारी ने यह भी बताया कि पिछले एक साल में केंद्र सरकार के अधिकारियो की सीधी निगरानी के चलते इस पुल का निर्माण कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। सुभाष चंद्र जम्मू 36774


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail