EPaper SignIn

गृहबधु की अस्वाभाविक मौत, ससुराल वाले गिरफ्तार
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



साउथ ईन्दा, खड़गपुर। बिगत 29 जुलाई को गृहबधु मंदिरा सेनापति उर्फ नूपुर की रहस्यमयी मौत ने ईन्दा वासियों को सकते में डाल दिया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतिका का शरीर बाथरूम में छत से लटकता हुआ पाया गया था।आनन फानन में सेनापति को ससुराल वाले हॉस्पिटल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि पुलिस घटना को दबाने के लिये लीपापोती कर रही है।उन्हें थाने बुलाकर रात9 बजे से 2 बजे तक बैठा कर रखा गया।पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मृतिका के चाचा और भाई ने कहा कि पुलिस आरोपी पक्ष को छोड़ कर उन्हीं लोगों से जिरह करने लगी जबकि आरोपी बड़े ही चैन से लॉकअप में आराम फरमा रहे थे।वार्ड24 के पार्षद तुषार चौधरी ने कहा कि ये सोचने वाली बात है कि मात्र एक साल दो महीने के दाम्पत्य जीवन में एक गृहबधु आत्महत्या कैसे कर सकती है।मृतक मंदिरा के भाई अरूप मुखी ने उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नूपुर की हत्या कर उसके मृत शरीर को हॉस्पिटल ले जाया गया है, इसकी सूचना भी नूपुर के ससुराल वालों ने नहीं दी।पड़ोस के एक व्यक्ति से जानकारी मिली कि नूपुर सीरियस है और उसे हॉस्पिटल लेकर गए हैं।उसके ससुराल वाले हमलोगों से मिलने तक नहीं देते थे।ज्ञातब्य हो कि पिछले साल ही मंदिरा सेनापति ने स्थानीय साउथ ईन्दा कालीनगर निवासी चिरंजीत हेम्ब्रम,33,से प्रेमविवाह किया था।पुलिस ने 8 लोगों को नामजद किया है और धारा 302 के तहत मुकदमा दायर किया है।जिनमें पांच को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।तीन अव्हियुक्तो की तलाश जारी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिरा बहुत ही मधुरभाषी, सुशील और मिलनसार लड़की थी।वो आत्महत्या जैसे कायरतापूर्ण कृत्य कभी कर ही नहीं सकती थी।ससुराल वाले उसे मायके नहीं जाने देते थे ।मृतिका का पति पेशे से शिक्षक है।स्थानीय महिलाओं एवं पुरुषों ने मंदिरा उर्फ नूपुर की याद में एक पदयात्रा और जनसभा का आयोजन पुराना बाजार चौक पर किया तथा मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रख कर मृतक की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। खड़गपुर से दीप महानंदा और प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात