EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

चंदौली: यहां की दो बहने 18 साल से पेड़ को बांधती है
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0 0
    03 Aug 2020 20:24 PM



क्षेत्र के गौसपुर मड़ैयां गांव में दो चचेरी बहनें 18 वर्ष से पेड़ों को राखी बांधते हुए आ रहे हैं इस रक्षा बंधन पर्व पर दोनों बहनों को भाई की कलाई मिली जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डॉक्टर देवेंद्र प्रताप यादव और कमलेश यादव की पुत्रियां निधि और अनन्या विगत 18 वर्षों से दरवाजे पर लगे आम ,अमरूद, आंवला के पेड़ों को राखी बांधते हुए आ रहे हैं।दोनों का कहना है की पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है इन्हें भाई मान कर राखी बांधते हैं इन दोनों के भाई बड़े पापा के यहां लखनऊ में रहकर पढ़ते हैं रक्षाबंधन के समय दोनों भाई लखनऊ में रहते हैं करोना काल में दोनों भाई जब घर पर हैं तो इन बहनों का खुशी और दूनी बढ़ गई। भाइयों की कलाई में राखी बांधकर वृक्षों को भी राखी बांधी इस साल राखी का त्यौहार उन दोनों के लिए दूनी खुशियां लेकर आया।


Subscriber

187932

No. of Visitors

FastMail