एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
इन दो इलाकों की इन जगहों को Containment Zone में
- 151109870 - RAJ KUMAR VERMA
0
0
03 Aug 2020 19:57 PM
चंडीगढ़: कोरोना के कहर को देखते हुए पिछले दिनों शहर के जिन इलाकों को Containment Zone घोषित किया गया था उन्हें हाल ही में प्रशासन ने स्थिति का निरीक्षण कर धीरे-धीरे Containment Zones से मुक्त कर दिया था।इस प्रकार चंडीगढ़ में कोई भी इलाका Containment Zone में नहीं रहा था।लेकिन अब प्रशासन ने फिर से शहर के दो इलाकों में दो जगहों को Containment Zone घोषित कर दिया है।
बतादेंकि, चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकर मनोज परिदा ने एक आदेश जारी कर मनीमाजरा के पिपलीवाला टाउन के 6 घरों(320, 321, 321B, 325, 327/1, 327/3) की जगह को Containment Zone में डाल दिया है।वहीं, धनास की EWS कॉलोनी के 106C ब्लॉक के टॉप फ्लोर को Containment Zone घोषित कर दिया है।
फिलहाल, अब इन हिस्सों में स्क्रीनिंग के साथ निगरानी जारी रहेगी।इसके साथ ही नगरपालिका अधिकारियों द्वारा इन हिस्सों में नियमित रूप से स्वच्छता का संचालन किया जाएगा यानि सेनेटाइजेशन किया जायेगा।
इसी के साथ प्रशासन ने यहां के निवासियों को सलाह दी है कि वे सामाजिक सुरक्षा मानदंडों को बनाए रखें,सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का खासा ख्याल रखें।हाथ की स्वच्छता का पालन करें और जितना हो सके बेवजह घर से बाहर निकलने से बचें।