एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
मितौली थाना के अंतर्गत हुआ एक्सीडेंट
- 151108612 - PUNEET KUMAR
0
0
03 Aug 2020 18:46 PM
अज्ञात वाहन की टक्कर से चाची और भतीजा घायल।
जनपद लखीमपुर खीरी थाना मितौली के अंतर्गत भीखमपुर नहर के निकट आज्ञात वाहन की टक्कर से चाची और भतीजा हुए घायल । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भीखमपुर पुलिस । घायलों को 108 डायल एम्बुलेंस से मितौली सी एच सी भेज दिया । और घायल परिजनों को फोन द्वारा सूचना कर दी गई है । सोनू पुत्र राम प्रसाद निवासी परसेहरा खुर्द थाना नीमगांव के रहने वाले हैं। जो अपनी चाची के साथ परसेहरा खुर्द से कलुआ नकारे जा रहे थे ।तभी रास्ते में भीखम पुर के पास आज्ञात वाहन की टक्कर लगाने से घायल हो गए ।