एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पिछले महीने हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
- 151122398 - ANIL KUMAR
0
0
03 Aug 2020 18:35 PM
*slug. 63 वर्षीय महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा दो को किया गिरफ्तार*
Report. अनिल कुमार
Place.हमीरपुर
Date.03.07.2020
Ancker. लूट की वारदात देते समय जाग गई थी, महिला पहचान लिए जाने के कारण कर दी थी महिला की हत्या, आला कत्ल के औजार और लूट का सामान भी बरामद
Vo. मामला जनपद हमीरपुर के मझगवाँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोठा का है,जहां पर पिछले महीने एक 63 वर्षीय महिला को उसी के घर में कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया था,पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इसके लिए, स्थानीय पुलिस, स्वाट टीम और सर्विस लाइन टीम का गठन किया था, जिस पर आज खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों में से एक तो महिला का नौकर है,और एक उसके घर में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार का लड़का है,इनको पता था कि महिला घर में अकेली रहती है, इसलिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन जब महला जाग गई तो उन्होंने मामला खुल जाने के डर से पास में रखी कुल्हाड़ी से महिला की निर्मम हत्या कर दी, और वहां से फरार हो गए पुलिस ने दोनों को पकड़ कर जेल भेज दिया है, जबकि हत्या में इस्तेमाल होने वाली कुल्हाड़ी, आरोपियों के खून से सने हुए कपड़े,महला से लूटी हुई कानों की झुमकी व वाली भी बरामद की गई है, पुलिस ने दोनों को ही जेल भेज दिया
*byte. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार*