एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
वाराणसी / शराब की दुकान खोलने पर विरोध प्रदर्शन।
- 151006974 - LALTA PRAJAPATI
0
0
03 Aug 2020 18:16 PM
ऐढ़े गाँव में शराब की दुकान खोलने पर स्थानीय लोगों ने किया जोरदार हंगामा।
वाराणसी । वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के ऐढ़े गांव में खुल रहे देशी शराब की दुकान का स्थानीय गाँव के लोगो ने आज दोपहर दर्जनो की संख्या में इकट्ठा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया। गाँव वालों का कहना की रिहायसी गांव के बीचों बीच देशी शराब की दुकान खोलना गलत है। किस आधार पर आबकारी विभाग व जिला प्रशासन ने शराब की दुकान खोलने की अनुमति प्रदान कर दी। गांव वालों ने दुकान के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे, वही प्रशासन के लोगो को बुलाने की मांग करते रहे। बताया जा रहा है की शराब ठेका के पीछे गांव का ही बहुत पुराना मन्दिर है। गांव की महिलाएं और बच्चे यहाँ निकलते है क्योंकि यह रास्ता गाँव से होते हुए रिंग रोड पर निकलता है। गांव के लोगो का कहना है कोरोना काल के चलते भीड़ जमा नहीं कर सकते है लेकिन अगर समय रहते प्रशासन ने दुकान बंद नही कराई तो रिंग रोड पर जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।