EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दर्शन मात्र से ही होती है मनोकामना की पूर्ती
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0 0
    03 Aug 2020 18:10 PM



संत कबीर नगर। जनपद के मेहदावल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड मेहदावल में स्थित ग्राम साडेखुर्द में स्थित भगवान शिव जी का प्राचीन मंदिर का स्थानीय क्षेत्र मे विशेष मान्यता है कि श्रद्धा और विश्वास से मंदिर सुमिरन करने वालों की यहा हर विपदा दूर होती है। उन्हें मनोंवांछित फल की प्राप्ति होती है मेंहदावल तहसील मुख्यालय से करीब लगभग 6 किलोमीटर दूर पर, बी एम सी टी मार्ग के सटे गांव साडेखुर्द भगवान रक्षा नाथ बाबा के नाम से प्रसिद्ध शिवजी का मंदिर स्थित है,शिवजी का यह मंदिर लोगों की आस्था के प्रतीक का केंद्र है,यहा पर भक्तों की भीड़ से भरा रहता था सामान्य दिनों में भी यहां भक्तों की भीड़ रहती थी समय समय पर पूजा अनुष्ठान ,मुंडन एवं अन्य कार्यक्रम भी किया जाता था सुबह-शाम शक्ति के उपासकों की भीड़ जुटती है। मान्यता है कि सच्चे दिल से यहां मांगी गई हर मुरादें पूरी होती है।मान्यता है कि जो भक्त दरबार में माथा टेकता है उसकी हर मुराद भगवान शिव जी के आशीर्वाद से पूरा होता है यहा पर शिव जी के साथ साथ माँ पार्वती भगवान राम लक्ष्मण, सिता एवं हनुमान जी की भी मूर्ती स्थापित है,, वैसे प्रत्येक सोमवार,यहां भक्तों की भीड़ जुटती थी परंतु कोरोना काल के इस शिवरात्रि के पावन पर्व मे यहा पर भी पूरी तरह संन्नाटा दिखा।


Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail