EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विंढमगंज थानाध्यक्ष लोगो को दिए उपहार बांधे सूत्र
  • 151108870 - YOGENDRA KUMAR 0 0
    03 Aug 2020 17:17 PM



विढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाने पर आज दोपहर के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में तेज तराक थाना अध्यक्ष अभिनव वर्मा के द्वारा भाई बहन के प्रेम की प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन के शुभअवसर पर जनपद के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में पुलिस की एक अच्छी पहल की नजारा थाना विंढमगंज परिसर में देखने को मिला की क्षेत्र के गरीब मेधावी छात्राओं व गरीब बुजुर्ग दिव्यांग ग्रामीणों को थानाध्यक्ष ने रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया व उन छात्राओं व ग्रामीण को साईकिल व सोलर लैम्फ देकर आशीर्वाद दिया और खूब पढने लिखने की आशीर्वाद देकर छात्राओं व ग्रामीणों से अपील किऐ की एक रोटी कम खाऐ लेकिन बेटियों को जरूर पढाऐ क्योंकि बेटियों के शिक्षा से घर समाज व देश का विकास होगा छात्रों में प्रयाग चंदन ज्योति कुमारी अंजली कुमारी अशोक पासवान प्रिंस कुमार अरविंद पासवान सनोज कुमार राजकुमारी फूल बसिया इंद्रावती देवी लूंगी देवी मन कलिया देवी उर्मिला देवी लाल मनिया देवी चौधरी देवी शीला देवी इत्यादि लोगों को सोलर लैंप साइकिल का वितरण किया गया।ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के इस पहल को सराहा।


Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail