EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

शहर के सभी सरकारी दफ्तर हूऐ तालाब में तब्दील
  • 151065291 - SHAHWAZ BEG 0 0
    03 Aug 2020 14:55 PM



यूपी का बरेली जिला मामूली बारिश में ही तालाब में तब्दील हो गया.. जिला अस्पताल, एसएसपी ऑफिस डीएम आवास एसपी सिटी का आवास, सहित सुभाष नगर हजियापुर सहित शहर के तमाम इलाके पानी पानी पानी हो गए । यह कोई नई बात नहीं है । हमेशा से ही ऐसा होता आ रहा है । लोग जल भराव से निजात की मांग भी करते आए हैं । मगर कभी इससे निपटने की रणनीति तैयार नहीं की जाती है । जिससे लोगों को महसूस होने लगा है कि जलभराव से निजात मिलना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। यह शहर के पॉश इलाको का हाल है अब आप अंदाजा लगा सकते है मौहल्ले और बस्तियों का किया हाल होगा नालो कि सफाई न होना ही जल भराव का एक मुख्य कारण बना हुआ है । शहर के तमाम इलाकों के नाले गायब हो चुके हैं । जो बचे हैं , उनमें भी ज्यादातर चोक हो चुके हैं । नालों की कई वर्षों से ठीक ढंग से सफाई नहीं की गई है जबकि नालों की सफाई के नाम पर लाखो रुपये का बजट हर साल खपा दिया जाता है, देखे बरेली से शाहवाज़ बेग की रिपोर्ट, 065291 बाईट फैसल रियाज समाज सेवी


Subscriber

188060

No. of Visitors

FastMail