EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हम प्यार किससे करते हैं।
  • 151111044 - NITIN KUMAR 0 0
    20 Jul 2020 22:18 PM



बदायूं:- एक बार एक व्यक्ति नई कार लाया। और एक दिन उसे धोने लगा। उसके बाद बड़े प्यार से पॉलिश लगा रहा था। तभी उसकी एक 4 साल की बेटी भी वही पहुंच गई। और बेटी ने एक पत्थर का टुकड़ा लेकर उस नई कार पर कुछ खरोंच बना दी। जब ये हरकत उस पिता ने देखी तो उसको लगा कि इसने मेरी नई कार की कंडीशन खराब कर दी। और उसको बहुत गुस्सा आया। फिर उसने बेटी का हाथ पकड़ कर जोर से मरोड़ दिया। जिसमें उसकी उंगली टूट गई। फिर उसको अस्पताल में भर्ती कराया। एक दिन जब बेटी दर्द से कराह रही थी तो उसने अपने पिता से पूछा कि ये उंगली कब ठीक होंगी। ये सुन कर पिता को बहुत पछतावा हुआ। और बाहर जाकर गाड़ी में लातें मारना शुरू कर दीं। जब उसकी नजर उस खरोंच बाली जगह पड़ी तो उसने देखा। कि वहां बेटी ने आई लव यू डेड लिखा था। उसकी आंखें आशुं से भर आईं । इसलिए कुछ भी करें सोच समझ कर करें सबसे पहले खबर पाने के लिए * बने रहिए फास्ट न्यूज इंडिया के साथ * धन्यवाद


Subscriber

187940

No. of Visitors

FastMail