EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीद राहुल के शव पर पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
  • 151084398 - ANURAG MISHRA 0 0
    03 Jul 2020 23:35 PM



औरैया, कानपुर के बिकरू गांव में बीती रात्रि पुलिस एवं विकास दुबे गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए पुलिस कांस्टेबल राहुल का शव देर शाम पैत्रक गांव रूरूकलां पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया और प्रत्येक गांववासी की आंखें नम हो गयीं। बीती रात्रि बिकरू गांव में विकास दुबे गैंग के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में एक क्षेत्राधिकारी, तीन उपनिरीक्षक सहित चार कांस्टेबल शहीद हो गये थे। जिनमें औरैया जनपद के रूरूकलां गांव निवासी जांबाज कांस्टेबल राहुल दिवाकर भी शामिल था। कानपुर में शव का पोस्टमार्टम एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद शहीद राहुल का पार्थिव शरीर देर शाम करीब 9:15 पर पुलिस के विशेष वाहन द्वारा उसके पैत्रक गांव रूरूकलां लाया गया, शहीद का शव रूरूकलां पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया, पत्नी दिव्या तो बेहोश हो जा रही थी, मां शीला देवी, पिता ओम कुमार, भाई रवी व राकेश, भाभी, बहन नंदनी, ताऊ गेंदा लाल, ताई, चाचा हरी दिवाकर, चचेरे भाई विपिन सहित परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो रहा है। वहीं मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी राशिद अली, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह, कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, एसडीओ विद्युत मुकेश कटियार एवं पुलिस कर्मियों सहित प्रत्येक ग्रामवासी की आंखें नम हो गयीं। सभी मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीद राहुल के शव पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शहीद का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह गांव में ही किया जाएगा। जिसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। बताते चलें कि शहीद राहुल के पिता ओम कुमार पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुए थे और गाजियाबाद में आवास बनाकर रहने लगे थे, पर रूरूकलां में मकान व कृषि योग्य भूमि होने के कारण उनका अक्सर गांव आना जाना रहता था, राहुल भी गांव आता था और उसका गांव के युवाओं से विशेष लगाव व स्नेह था क्योंकि जब भी वह गांव आता था तो उनके साथ क्रिकेट मैच आदि खेलता था। आज राहुल का शव गांव में आने पर उन साथियों का भी रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।


Subscriber

187478

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित