EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

समाजवादी पार्टी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि।
  • 151109233 - HEMANT CHOUDHARY 0 0
    03 Jul 2020 23:22 PM



यूपी के जनपद शामली मैं आज दिनांक 03-07-2020 को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय शामली पर थाना चौबेपुर शिवराजपुर के बिकरु मे मुठभेड़ मे शहीद हुए पुलिस जवानों के मृत्यु पर एक श्रध्दांजलि सभा व "समाजवादी पार्टी का आह्वान"यात्रा को आहुत किया गया। सभा की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने की! संजय सिंह राणा निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव यूथ बिग्रेड समाजवादी पार्टी ने उक्त ह्रदय विदारक धटना को प्रदेश के भाजपा सरकार के घोर निक्मापन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दिया। श्री संजय सिंह राणा ने कहा कि जब आज कानून के रखवाले ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा। इस सरकार में प्रदेश में पुरी तरह से जंगल राज हो चुका है, शहीद पुलिस जवानों के परिवार को 1 करोड़ रुपये एवं घायल जवानों को 50 लाख की सहायता प्रदान करने की समाजवादी पार्टी मांग करती है, शोकसभा करने बाद मे समाजवादी पार्टी का आह्वान यात्रा का शुभारम्भ किया गया समाजवादी पार्टी का आह्वान यात्रा के शुभारम्भ मे मुख्य रूप से अशोक चौधरीनिवर्तमान जिलाध्यक्ष,व संजय सिंह राणा- निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव यूथ बिग्रेड", विनीत रोड,नदीम बनत,रवि बालियान, प्रदीप चौधरी,मुमतयाज गढी, अब्दुल गफ्फार,खूशनूद, विपीन सैनी लुहारी ओर अनेकों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे "जय समाजवाद-जय अखिलेश"


Subscriber

188088

No. of Visitors

FastMail