एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     नोडल अधिकारी ने साफ सफाई पर जताई संतुष्टि
                       
                       
                          
                           
                                            - 151045302 - VIJAYA KUMAR
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
                                               
                                                
    
                                        
                                      
                                                       
               03 Jul 2020 22:45 PM
                                            
										    
                                             
									 
								
									
                 
      
    
              
                  
                 
फास्ट न्यूज इंडिया मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : जिला मुख्यालय से आए कोरोना के नोडल अधिकारी व सीएमओ सतीश चंद्र ने शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही वहाँ उपस्थित कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी दिया। शुक्रवार को नोडल अधिकारी एव सीएमओ सतीश चन्द्र ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले ओपीडी में नंबर लगाए हुए कुल मरीजों की संख्या पूछा। इस पर वहां उपस्थित कर्मी ने बताया कि अभी तक कुल 51 मरीजों ने अपना नंबर लगाया है। उन्होंने दवा स्टॉक एव ओपीडी में बैठे चिकित्सकों की जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई को देखकर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। साथ ही साथ उन्होंने वहां उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. एपी सिंह से भी जानकारी लिया एवं उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. एपी सिंह से एक सप्ताह पूर्व कितने मरीज देखे जाते थे और अब कितने मरीज देखे जाते है के बारे में भी जानकारी लिया।