नई दिल्ली सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक नई दिल्ली IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल नई दिल्‍ली विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार नई दिल्ली सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा कन्याकुमारी दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला नई दिल्‍ली युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ नई दिल्ली ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का नई दिल्ली घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर
EPaper SignIn
नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर    

मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकों की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति बैठक की समीक्षा की,
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



विशाल रावत ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ ,, लाभार्थीपरक योजनाओं की पत्रावलियॉ अनावश्यक लम्बित रखने एवं समय पर निस्तारण न करने पर बैंकों पर की जायेगी कार्यवाही-मुख्य विकास अधिकारी, पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना की पत्रावलियों के कार्यो में लापरवाही पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के भौतिक लक्ष्य 122038.32 के सापेक्ष कुल 145197 ऋण आवेदन पत्रों में 128469.30 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया था। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 का भौतिक लक्ष्य 138486.64 का प्राप्त हुआ है, लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष में दिनांक 30 जून 2020 तक 9027.00 लाख रूपये का ऋण वितरण किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि ऋण वितरण के कार्यो में तेजी लाये। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन के निर्देश के अनुसार सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को के0सी0सी0 कार्ड से लाभान्वित किया जाना है, इसके अतिरिक्त मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पशुपालकों को के0सी0सी0 जारी किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंकवार लक्ष्य आवंटित कर दिये जाये ताकि उनके प्रगति की समीक्षा की जा सके। शासन के निर्देशानुसार के0सी0सी0 कार्ड धारकों के ऋण राशि में से 2 प्रतिशत बीमा प्रीमियम की कटौती अब अनिवार्य नही है, किसान यदि बीमा प्रीमियम नही कटवाना चाहता है तो उसे 24 जुलाई तक अपने बैंक में जाकर ब्रान्च मैनेजर को लिखित में आवेदन करेगा कि वह बीमा प्रीमियम नही कटवाना चाहता है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि इस निर्देश का अपनी बैंकों में फ्लैक्स के माध्यम से सूचना चस्पा करायें ताकि के0सी0सी0 धारकों को शासन के इस निर्देश की जानकारी हो सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि ऋण मोचन की अवशेष धनराशि जिन बैंकों में पड़ी हुई है उसका बैंक ड्राफ्ट बनवाकर निदेशक, कृषि को अविलम्ब प्रेषित करें। डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 द्वारा अवगत कराया गया कि इलाहाबाद बैंक की शाखा कुण्डा में 22 समूहों की पत्रावली माह फरवरी से तैयार कर प्रेषित की गयी है किन्तु अभी तक समूह के खाते नही खोले गये है। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा की पंचमहुआ में 24 खाते एवं कटरामेंदनीगंज में 18 तथा एस0बी0आई0 राजापुर में 32 खाते विगत फरवरी से खोलने हेतु पत्रावली प्रेषित की गयी है किन्तु अभी तक खाते नही खोले गये है। इसी तरह से बैंकों द्वारा समूहों के सी0सी0एल0 (कैश क्रेडिट लिंकेज) के आवेदन बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में 75, बैंक ऑफ बड़ौदा में 49, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में 06, एस0बी0आई0 में 24 प्रकरण लम्बित है। मुख्य विकास अधिकारी ने डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर उपरोक्त पत्रावलियॉ अविलम्ब निस्तारित करायें। पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजना की समीक्षा में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 1700 लाभार्थियों का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष अभी तक 649 लाभार्थियों की पत्रावलियॉ बैंकों में प्रेषित की गयी है और बैंक द्वारा 153 आवेदन स्वीकृत किये गये है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थियों के सापेक्ष कम पत्रावलियॉ प्रेषित करने और कार्य में लापरवाही पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा रूरल सेल्फ इम्प्लायमेन्ट ट्रेनिंग इन्स्ट्ीट्यूट के निर्माण में लापरवाही बरते जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 एवं एलडीएम को संयुक्त रूप से जांच कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मत्स्य पालन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ऑवला), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों एवं बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया कि शासन की बैंक वित्त पोषित सभी योजनायें गरीब और जरूरत मंदों के लिये है तथा रोजगार देने के लिये, इसलिये इन योजनाओं के अन्तर्गत पत्रावलियों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। सप्ताह में दो दिन बैंक सरकारी योजनाओं की पत्रावलियों के निस्तारण हेतु सुनिश्चित करें। जनपद के ऋण जमा अनुपात की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सरकारी योजनाओं में ही यदि बैंक समय से लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत कर उन्हें अपनी यूनिट स्थापित करने में मदद करें तो जनपद का ऋण जमा अनुपात में भी सुधरेगा और बेरोजगार युवकों को रोजगार भी मिलेगा। बैंकों में विभिन्न योजनाओं की पत्रावलियॉ लम्बित रहने पर रोष व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिस बैंक में सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियॉ लम्बित रहेंगी या समय से उनका निस्तारण नही किया जायेगा ऐसी बैंकों एवं उनकी शाखाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन एवं बैंक के उच्चाधिकारियों को संस्तुति की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी एहतियात बरते जाये तथा बैंकों में सोशल डिस्टेसिंग का शत् प्रतिशत अनुपालन कराया जाये। बैठक में उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 ओम प्रकाश यादव, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनिल कुमार, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र दिनेश कुमार चौरसिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विजय प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Subscriber

173820

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर