EPaper Join LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रयागराज करछना में लूट के अभियोगों से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
Link
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 43 65
    29 Jan 2026 11:32 AM



  1. प्रयागराज: यमुनानगर-करछना पुलिस ने दो लूटकांडों का किया अनावरण, 2 गिरफ्तार

  2. मझुआ नहर और तेवरिया पुलिया की लूट का पर्दाफाश, दो अभियुक्तों को मुठभेड़ में पकड़ा

  3. चन्दन सोनी और कविता विश्वकर्मा की लूट का खुलासा, पुलिस की सख्त कार्रवाई

  4. थाना करछना पुलिस और एसओजी का संयुक्त अभियान, अपराधियों पर लगाया शिकंजा

  1. प्रयागराज LIVE: मुठभेड़ में गिरफ्तार दो अभियुक्त, सोने-चाँदी और नगदी की लूट का खुलासा

  2.  

प्रयागराज यमुनानगर एसओजी यमुनानगर व थाना करछना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुधवार को 1.थाना करछना क्षेत्रांतर्गत मझुआ नहर के पास चन्दन सोनी को मोटरसाईकिल से गिराकर सोने-चाँदी के बैग लूटना तथा विरोध करने पर आरोपियों द्वारा चन्दन सोनी को गोली मारकर घायल कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2025 धारा 109/309(6) बीएनएस तथा 2. ग्राम तेवरिया की पुलिया पर महिला कविता विश्वकर्मा की स्कूटी, चाँदी तथा नगदी लूट ले जाने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0018/2026 धारा 309(4) बीएनएस की घटनाओं का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त 1.पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज 2.अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट 


उक्त प्रकरण के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त करछना सुनील कुमार सिंह द्वारा दी गयी बाइट

बुधवार को थाना करछना पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान हर्रई और बेन्दो बॉर्डर पर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी । तभी 02 बाइक बड़ी तेजी से आती हुई दिखायी दी, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परन्तु बाइक सवार वे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया । तब वह बाइक सवार मुंगारी-पनासा रोड की तरफ भागने लगे । उक्त बाइक सवार द्वारा एसओजी यमुनानगर जोन टीम व थाना करछना पुलिस टीम से स्वयं को घिरता हुआ देखा तो हड़बड़ाहट में उनकी मोटर साइकिल गिर गयी तथा खेत की तरफ पैदल ही भागने लगे । खुद को घिरता देखकर उन बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 02 संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त 1.पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज 2.अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल जायसवाल निवासी मकान नं028बी/78जी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज घायल हो गये, जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया । अन्य 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज ( घायल)अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज (घायल)

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थाना करछना पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज उ0नि0 शैतान सिंह, उ0नि0 दीपक भाटी, उ0नि0 अरूण कुमार शुक्ला, उ0नि0 दर्शन सिंह, का0 प्रदीप कुमार पाल

एसओजी यमुनानगर जोन टीम-उ0नि0 नवीन कुमार सिंह,का0 शशिकान्त यादव,का0 रंजीत यादव, का0 अजय सिंह,का0 मनोज यादव का0 जसवीर सिंह,का0 दीपक सिंह

20260129113109308817507.mp4

20260129113217073584643.mp4



Subscriber

188431

No. of Visitors

FastMail

VARANASI - यूजीसी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू, काशी में छात्रों और विभिन्न संगठनों ने दी चेतावनी     Sonbhadra - यूजीसी की नीतियों के खिलाफ सवर्ण आर्मी का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध     बुलंदशहर - डिलीवरी के दौरान नवजात की गर्दन हुई धड़ से अलग, मां के गर्भाशय में ही रह गया गला     BALLIA - सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए निकला था युवक, पेड़ से लटकता मिला शव     VARANASI - नेपाल भागने की फिराक में था विकास सिंह नरवे