गाजीपुर रसड़ा । बाल विकास परियोजना रसड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय छितौनी नंबर 3 पर अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर भव्य गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें 7 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 7 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया । इस मौके पर बहुत ही सुंदर पोषण रंगोली भी बनाई गई थी । जिसमें पोषण संबंधी स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा संगीत के साथ बधाई गीत भी गाए गए । इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रसड़ा विशाल यादव द्वारा सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए, गर्भवती महिलाओं से आवश्यक मात्रा में विविधतापूर्ण पोषणयुक्त आहार समय से लेने, पर्याप्त आराम करने, आईएफए और कैल्शियम की गोली प्रतिदिन लेने , नियमित रूप से प्रसव पूर्व जांच कराने का अनुरोध किया गया । इसके साथ ही 6 माह पूर्ण कर लेने वाले बच्चों की माताओं से अर्द्ध ठोस ऊपरी आहार के साथ पूरक स्तनपान जारी रखने और समय समय पर आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित रूप से वजन कराकर उचित देखभाल करने की सलाह दी गई । वहीं सभी लाभार्थियों से नियमित रूप से विभागीय अनुपूरक पोषाहार का उपयोग करने की अपील की गई । इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्य सेविका सिताबी देवी, नीलम सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री चंदा, मीरा, कविता, प्राची, सीमा , अन्नू , रंभा तथा ब्लॉक कोआर्डिनेटर रणजीत कुमार व (प्रधानाध्यापक) रामदरश यादव आदि उपस्थित रहे । वहीं गृहलक्ष्मी और रितिका द्वारा बनाई गई, गर्भवती महिला की छवि उकेरने वाली पोषण रंगोली की प्रशंसा सभी के द्वारा की गई । इस कार्यक्रम में सीडीपीओ ने सभी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दिया और भविष्य में भी इस प्रकार का आयोजन कर पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया । तत्पश्चात गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना रसड़ा की सभी मुख्य सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । रिपोर्ट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
