EPaper Join LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

शेखपुर में RSS के 'युवा वन विहार' कार्यक्रम में उमड़ा युवाओं का सैलाब
  • 151164525 - SUJEET KUMAR SINGH 33 54
    29 Jan 2026 09:57 AM



गाजीपुर ।  जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा गाजीपुर बिरनो खंड के क्षेत्र शेखपुर में आयोजित 'युवा वन विहार' कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति देखी गई । वही प्रकृति की गोद में राष्ट्रभक्ति और अनुशासन के संकल्प के साथ सैकड़ों युवा इस समागम का हिस्सा बने । जिनकी ​प्रमुख विशेषताएं ​अनुशासन  और प्रशिक्षण माना जाता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वजारोहण के साथ हुई , जिसके बाद युवाओं ने शारीरिक व्यायाम , खेल और आत्मरक्षा के गुर सीखे । इस कार्यक्रम के दौरान जिला संघचालक जयप्रकाश ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला । वही सह जिला संघचालक सुभाष जी ने वन विहार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शहरी शोर- शराबे से दूर प्रकृति के करीब लाना और उनमें सामाजिक समरसता की भावना जागृत करना रहा । जबकि सामाजिक एकता का संदेश ​शेखपुर के इस वन विहार में युवाओं के उत्साह ने यह स्पष्ट कर दिया कि वर्तमान पीढ़ी अपनी जड़ों और संस्कृति के प्रति जागरूक है । इस कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जहाँ स्वयंसेवकों ने ऊंच-नीच के भेदभाव को भुलाकर एक साथ भोजन किया । इसमें ​युवा राष्ट्र की रीढ़ हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल शारीरिक विकास होता है , बल्कि मानसिक दृढ़ता और देशप्रेम की भावना भी बलवती होती है। इस कार्यक्रम में शामिल जिला प्रचारक प्रभात, जिला विद्यार्थी प्रमुख बृजकिशन, अभय नारायण तिवारी, खंड कारवा अभिनय सिंह, अश्वनी पांडेय, धर्मेंद्र शर्मा प्रधान , संकठा प्रसाद मिश्र , विवेकानंद पांडेय इत्यादि लोग मौजूद थे । रिपोर्ट - सुजीत कुमार सिंह 151164525

 



Subscriber

188431

No. of Visitors

FastMail

VARANASI - यूजीसी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू, काशी में छात्रों और विभिन्न संगठनों ने दी चेतावनी     Sonbhadra - यूजीसी की नीतियों के खिलाफ सवर्ण आर्मी का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध     बुलंदशहर - डिलीवरी के दौरान नवजात की गर्दन हुई धड़ से अलग, मां के गर्भाशय में ही रह गया गला     BALLIA - सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए निकला था युवक, पेड़ से लटकता मिला शव     VARANASI - नेपाल भागने की फिराक में था विकास सिंह नरवे