खड़गपुर में संपर्क योजना के तहत पुलिस द्वारा कंबल, मच्छरदानी वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
पश्चिम बंगाल खड़गपुर।
दिनांक 28 जनवरी 2026 को खड़गपुर के Renaissance B.Ed कॉलेज ग्राउंड में संपर्क योजना के अंतर्गत पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस द्वारा आम लोगों के लिए कंबल एवं मच्छरदानी का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक श्री पलाश चंद्र ढाली तथा पिंगला के विधायक श्री अजीत मैती उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी श्री ढाली ने कहा कि इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाएंगे, जिससे पुलिस और आम जनता के बीच आपसी संबंध और अधिक मजबूत हों।
यह कार्यक्रम खड़गपुर लोकल थाना के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आम नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की खुले दिल से सराहना की।
कार्यक्रम में खड़गपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सेन, एसडीपीओ श्री धीरज ठाकुर, खड़गपुर लोकल थाना के ओसी श्री प्रणय राय सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों के मनोरंजन एवं सहभागिता के लिए एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी उत्साह के साथ देखा। देखे पश्चिम बंगाल से वीरू सिंह की रिपोट
