घेराबंदी के बीच पांडेय का 'इमोशनल कार्ड', कार्यकर्ताओं को बताया अपनी ताकत
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। एक ओर जहां दिग्गज नेताओं का दौरा रद्द होने से विरोधियों को हमला करने का मौका मिल गया, वहीं दूसरी ओर विधायक अरविंद पांडेय ने गूलरभोज आवास पर उमड़ी समर्थकों की भीड़ के जरिए अपनी जमीनी ताकत का अहसास कराया। सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंच से अपनी बात रखते हुए उन्होंने इस विवाद के बीच भावुक रुख अख्तियार किया है। पांंडे ने विरोधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा: आज गूलरभोज आवास पर समस्त कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति मात्र एक मुलाकात नहीं, बल्कि उस अटूट भरोसे का प्रतीक है जो हमने वर्षों साथ रहकर स्थापित किया है। आप सभी का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार!
सियासी मायने: 'दिल्ली' दूर, पर 'कार्यकर्ता' पास
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पांडेय ने यह बयान देकर यह साफ कर दिया है कि भले ही बड़े नेताओं का दौरा टल गया हो, लेकिन क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं का समर्थन अभी भी उनके साथ मजबूती से खड़ा है। गदरपुर विधायक का यह 'आभार संदेश' सीधे तौर पर उन विरोधियों को जवाब माना जा रहा है जो उन्हें संगठन के भीतर अलग-थलग करने की कोशिश में जुटे हैं।
प्रमुख सुर्खियां (अखबार के लिए विकल्प):
- दबदबा बरकरार: विरोधियों की घेराबंदी के बीच अरविंद पांडेय का शक्ति प्रदर्शन, बोले- "ये मुलाकात नहीं, अटूट भरोसा है।
- तराई की जंग: दिग्गजों ने बनाई दूरी, तो पांडेय ने कार्यकर्ताओं को बनाया ढाल; गूलरभोज में उमड़ा जनसैलाब।
- भरोसे की सियासत: अपनों के वार के बीच गदरपुर विधायक ने कार्यकर्ताओं के प्रति जताया आभार, दिया एकजुटता का संदेश। शाहनूर अली 151045804
