फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) रुद्रपुर में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली एक सनसनीखेज साजिश का ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पार्षद पर हुए हमले के मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यह हमला किसी दुश्मन ने नहीं, बल्कि पीड़ित ने खुद सहानुभूति पाने के लिए करवाया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने तीन हमलावरों और मुख्य साजिशकर्ता इंदर नारंग को गिरफ्तार कर लिया है।
चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़े आरोपी
21/22 जनवरी 2026 की रात ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम सिडकुल रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नई बस्ती मोड़ के पास बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसल गई और पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वंश कुमार (20), बादशाह और दीपक सिंह (21) के रूप में हुई है।
भारी मात्रा में असलहे बरामद
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे (12 व 315 बोर), जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
खुद पर हमला कराने की थी योजना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड सौरभ बेहड़ और उसका साथी इंदर नारंग है। जांच में सामने आया कि सौरभ बेहड़ का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था। समाज और कानून की सहानुभूति पाने के लिए उसने खुद पर हमला करवाने की योजना बनाई।
उसने इंदर नारंग को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी। इंदर ने वंश और बादशाह को तैयार किया और उन्हें चेहरा ढककर व बाइक की नंबर प्लेट हटाकर हमला करने के निर्देश दिए। घटना के समय इंदर खुद कार से हमलावरों के पीछे चल रहा था। भीड़ अधिक होने के कारण उन्होंने जगह बदली और शिव शक्ति पीजी गेट के पास योजनाबद्ध तरीके से हमला किया।
पुलिस की कार्रवाई और धाराओं में बढ़ोतरी
वारदात के बाद आरोपी बाइक को पंतनगर क्षेत्र में छिपाकर इंदर की कार से फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार और बाइक दोनों बरामद कर ली हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमे में बीएनएस की धारा 61(2) और 3(5) की बढ़ोतरी की है।
SSP का कड़ा रुख
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून को गुमराह करने और अवैध हथियारों के दम पर साजिश रचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपराधियों के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही है। शाहनूर अली 151045804
