फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड किच्छा, 22 जनवरी, 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान के तहत गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी (न्याय पंचायत बण्डिया) में भव्य बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद हुआ और ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
त्वरित निस्तारण पर जोर
मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला व ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके। दर्जा मंत्री खतीब अहमद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस अभियान की सराहना करते हुए ग्रामीणों से जागरूक होकर योजनाओं से जुड़ने की अपील की। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि जिले की हर तहसील में निराश्रित गौवंश के लिए गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है, जिससे जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।
मौके पर बांटे चेक और ई-रिक्शा
शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, महालक्ष्मी किट, टूल किट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। रीप योजना के तहत 4 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ई-रिक्शा दिए गए, जिन्हें अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आंकड़ों में शिविर की सफलता
शिविर में कुल 2038 लोग लाभान्वित हुए। प्रशासन को कुल 93 शिकायतें व मांग पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 51 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
विभागीय उपलब्धियों का विवरण:
- स्वास्थ्य विभाग: 747 लोगों का परीक्षण, 50 आयुष्मान कार्ड, 59 एक्सरे और आयुष-यूनानी पद्धतियों से 152 लोगों का उपचार।
- राजस्व विभाग: 45 स्थायी निवास, 17 जाति, 32 आय, 25 परिवार रजिस्टर नकल और 6 विरासत प्रमाण पत्र जारी किए गए।
- महिला एवं बाल विकास: 15 महालक्ष्मी किट, 10 गोदभराई, 5 अन्नप्राशन और नंदा गौरा व मातृ वंदना योजना के आवेदन लिए गए।
- अन्य सेवाएँ: 39 आधार कार्ड अपडेट, 31 पेंशन मामले, 8 दिव्यांग बस पास, 15 श्रम कार्ड और शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल चेक व ड्रेस वितरण किया गया।
24 विभागों ने लगाए स्टॉल
शिविर में कुल 24 विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर जनता को कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पशुपालन विभाग ने 450, डेयरी ने 15, पूर्ति विभाग ने 50 और सेवायोजन विभाग ने 17 लोगों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रेम आर्या, तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी, मुख्य कृषि अधिकारी वी.के.एस. यादव सहित विभिन्न ग्राम प्रधान और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। शाहनूर अली 151045804


