यूपी के आजमगढ़ जिले के विकास खंड मार्टीनगंज क्षेत्र अंतर्गत पिपरौला - लारपुर साहबअली पिच मार्ग दूरी लगभग दो किलोमीटर बनें हुए भी लगभग ढ़ाई वर्ष पूरे हो चुके हैं। जिसके निर्माण के लिए वर्षो से लोग प्रतिक्षारत थे। मार्ग का निर्माण भी हुआ लेकिन मार्ग जल्द ही क्षतिग्रस्त हो गया। मार्ग की गिट्टियां भी वर्तमान समय में उखड़ कर इधर-उधर बिखर गयी है।मार्ग पर असंख्य गड्ढे भी बन गए हैं, आनें - जाने वाले लोग इस गड्ढों की वजह से हमेशा परेशान हो जाते हैं । क्षेत्रीय जन जैसे प्रवीण यादव , सरोजा राजभर, चंद्रावती, राधिका गौतम, शमशेर राजभर,बबलू श्रीवास्तव, गुड्डू गुप्ता प्रधान कालेपुर, रामशकल यादव प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य भादों,राम आसरे यादव आदि लोग मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु माग कर रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन क्षेत्र के कुशलगांव, पिपरौला, फुलेश, पकरौल, खरसहन, रसावां, लारपुर साहबअली, कुशवां, कालेपुर, चितारा आदि गांवों के लोग अपने गन्तव्य को आते- जाते हैं। रिपोट -प्रवीण यादव दीदारगंज 151046105
