फास्ट न्यूज इंडिया पीलीभीत
#जियाउल हक खान डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया चैनल पीलीभीत
#राष्ट्रीय युवा दिवस पर विद्या मंदिर में प्रेरणादायी आयोजन, दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
पूरनपुर स्थित रामस्वरूप रामदुलारी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्री केशव कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य श्री अजय गौड़ द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन आत्मविश्वास, राष्ट्रसेवा और चरित्र निर्माण का संदेश देता है। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो युवाओं में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार करता है।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ का भी आयोजन किया गया। यह दौड़ पूरनपुर के खमरिया पट्टी स्थित शहीद पार्क से प्रारंभ होकर विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। दौड़ का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष श्री केशव कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रधानाचार्य श्री अजय गौड़ ने बताया कि स्वदेशी संकल्प दौड़ का उद्देश्य युवाओं के शारीरिक, चारित्रिक विकास के साथ-साथ उनकी संकल्प शक्ति को मजबूत करना है। इस प्रकार के आयोजन युवाओं में स्वदेश प्रेम की भावना जागृत करते हैं और स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक शिक्षक श्री निर्दोष कुमार एवं श्री विक्रमाकर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
