फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी द्वारा थाना रानीगंज परिसर में ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) को कम्बल एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी रानीगंज ने ग्राम प्रहरियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान में ग्राम प्रहरी पुलिस की एक मजबूत कड़ी हैं।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी रानीगंज द्वारा ग्राम प्रहरियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया तथा उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही भविष्य में ग्राम प्रहरियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से साइकिल वितरण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर भी चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी रानीगंज ने सभी ग्राम प्रहरियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे पूर्ण निष्ठा, सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस प्रशासन को निरंतर सहयोग प्रदान करेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रहरियों को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जारी आदेशों एवं दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049

