दिनांक 12/01/ 2026 को किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत महाविद्यालय के प्रांगण में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए भव्य रूप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया और यह संकल्प लिया की सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अपने जीवन में करते हुए अपने घर, परिवार, नाते रिश्तेदार, गांव, नगर, शहर एवं समाज में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जन जागृति अभियान चलाएंगे। सभी स्वयंसेवकों एवं कैडेट्स ने इसके साथ ही दूसरी शपथ मतदाता जन जागृति हेतु ली गई जिसमें 01 जनवरी 2026 तक जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है वह फार्म संख्या 6 भर के मतदाता बन सकते है। इसके साथ ही वर्तमान में निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता प्रगाढ़ विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को जन-जन में पहुंचाने एवं सफल बनाने का संकल्प लिया।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रवीण अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह जनवरी के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति समाज में जन जागृति फैलाने का आवाहन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक ने सड़क पर वाहन चलाते समय टू व्हीलर पर हेलमेट तथा फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने के साथ ही वाहन चलाते समय नशा एवं मोबाइल का प्रयोग ना करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन अग्रवाल एवं एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ कपिल कौशिक ने किया। कार्यक्रम में डॉ अजय उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्रा, डॉ ममता रानी कौशिक, हीरालाल शर्मा, प्रवेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा 151170853

