अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में आग लगने पर स्थानीय बृजवासियों द्वारा वहां पहुंचने पर उनके साथ धक्का मुक्की, उनको वहां से बाहर निकालने, मोबाइल तोड़ने,मीडिया के भाइयों के मोबाइल छीन कर ले जाने और वृंदावन कोतवाली प्रभारी पांडे जी के स्वास्थ्य भी दुर्व्यवहार किए जाने की और निंदा की है।
पंडित संजय हरियाणा ने कहा बृजवासियों के साथ ही नहीं वरन मीडिया और पुलिसकर्मियों को भी संत पेमानंद के शिष्य कुछ नहीं समझते और जिस प्रकार से वह बर्ताव करते हैं लगता है वह गुंडे बदमाश हो। जिस प्रकार से उनके द्वारा बृजवासियों को धक्का देकर कहा गया देख लेंगे यह शब्दावली दर्शाती है कि वह गुंडे और बदमाश है, वह अपने पूर्व के रूपों को छुपा कर महाराज जी की आड़ में यहां पर रह रहे हैं। जिस फ्लैट में महाराज जी रहा करते थे उस फ्लैट में आज की घटना में कुछ ना कुछ छुपाने का प्रयास किया जा रहा है या तो कुछ कागजात वहां जलाये गए या इस प्रकार की घटना वहाँ हुई जिसको वह प्रकाश में नहीं आने देना चाहते थे। क्योंकि पुलिस को भी उन्होंने वहां जाने नहीं दिया एक प्रकार से वह संत प्रेमानंद की आड़ में पैरेलल सरकार चला रहे हैं।
सामाजिक पहचान के धनी तुलसी स्वामी जी के मोबाइल को भी तोड़ा गया कुछ लोग उस जगह रह रहे थे उनके परिचितों ने वहां जाने का प्रयास किया उनको भी रोका गया इसके लिए जिलाधिकारी महोदय और एसपी महोदय से मांग की गई है कि वह वहां रहने वाले उनके सभी भक्तों की जांच करें और जिस प्लेट में आगजनी की घटना हुई वहां भी कोतवाली प्रभारी जाकर देखें निश्चित ही बृजवासियों से कुछ छुपाने का प्रयास हुआ जिसको जलाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है साथ ही पंडित संजय हरियाणा ने कहा की पूर्व में भी उनके सदस्य विवादित कार्य करते रहे हैं।महाराज जी को सामने आकर पक्ष रखना चाहिए।महाराज की रात जो यात्रा करते हैं वहां बृजवासियों को रात में सोने में विघ्न पैदा होता है। वह बंद हो। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से यह भी पूछा है कि किसके आदेश से संत परमानंद जी की यात्रा के साथ में पुलिस की पिकैट और दर्जनों पुलिसकर्मी उनके साथ में चलते हैं, क्या उनका सुरक्षा उपलब्ध कराई है? अगर नहीं तो पुलिस कर्मियों के सैलरी के पैसे महाराज जी जमा करते हैं इस बात की भी जानकारी बृजवासियों को मिलना चाहिए। पुलिस कर्मियों की गाड़ियों की आड़ में भी उनके शिष्य सबसे गुंडागर्दी करते हैं। पुलिस की सुरक्षा को भी तत्काल हटाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष को कोतवाली प्रभारी पांडे जी को तुरंत आदेश जारी करना चाहिए।
रिपोर्ट नंदकिशोर शर्मा 15 11 70 853
