संकल्प से समाधान अभियान के दौरान ग्राम गड़ात निवासी कालू पिता जुवान सिंह वास्केल ने कलेक्टर के समक्ष अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड नहीं होने के कारण उनके उपचार में काफी परेशानी आ रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित को रेड क्रॉस के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि उपचार में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जा सके। कलेक्टर ने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। पायल बघेल 151172231
