स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय सलैया पमार के समस्त स्टाफ वा बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया l कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत व मध्यप्रदेश गान से हुई इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी का संदेश रेडियो के माध्यम से सुनाया गया फिर सूर्य नमस्कार वा प्रायाणाम हुआ इसमें 30 बच्चों सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिक रामनिवास बघेल (प्रभारी),अरविंद जौहरया (माध्यमिक शिक्षक), शिशिर दुबे (प्राथमिक शिक्षक) ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। गोविंद सिंह यादव 151188221
