स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रति वर्ष मनाए जाने वाले युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिले में युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन खेल परिसर मैदान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सीधे प्रसारण को रेडियो पर सुनकर की गई। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में सूर्य नमस्कार और योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रदेशवासियों से योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने और प्रतिदिन योगाभ्यास करने की अपील की, ताकि सभी स्वस्थ रह सकें। जिला स्तरीय युवा दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती अनीता चौहान, विशेष अतिथि श्रीमती नीतू माथुर तथा पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर किया गया। सूर्य नमस्कार से पूर्व उपस्थित बच्चों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार के तीन चक्र पूर्ण किए। तत्पश्चात अनुलोम-विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया, साथ ही इनके शारीरिक और मानसिक लाभों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों अधिकारियों से कहा कि वह नियमित योग और सूर्य नमस्कार करे ताकि जीवन शैली अपना कर स्वयं को स्वस्थ रखे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का सामूहिक गायन किया। इसके पश्चात प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ जिले के सभी विकासखंड स्तर पर भी विद्यालयों, छात्रावासों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम सुश्री निधि मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तपीस पांडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निर्मला कलमे, सुश्री दीपिका पाटीदार, सहायक आयुक्त जनजातीय श्री संजय परवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में बच्चे, शिक्षक एवं सहायिकाएं उपस्थित रहे और सभी ने उत्साहपूर्वक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहभागिता की। पायल बघेल 151172231
