कलेक्टर नीतू माथुर ने बताया कि समस्त जनपद पंचायतों एवं नगर परिषद द्वारा शासन की संकल्प से समाधान योजना के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतवार एवं शहर के सभी वार्डों में वार्डवार घर-घर सर्वेक्षण की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने हेतु प्रदेश में चार चरणों में आज, 12 जनवरी से 31 मार्च, 2026 तक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में "संकल्प से समाधान" अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से आम जन की समस्याओं, आवश्यकताओं एवं शिकायतों को सीधे घर-घर जाकर दर्ज करना तथा उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। जनपद पंचायत एवं नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत में पहुंचकर नागरिकों से स्वच्छता, पेयजल, सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था, आवास, पेंशन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी जानकारी एकत्र करेंगे। सर्वे के दौरान नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। कलेक्टर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संकल्प से समाधान अभियान के माध्यम से आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए एवं अभियान में ग्राम स्तरीय दल द्वारा सभी घरों का भ्रमण किया जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सभी योजनाओं का सैचुरेशन हो,इस संबद्ध में पंचायत से प्रमाणीकरण लिया जाए ,इसका डॉक्यूमेंटेशन भी करें, प्रत्येंक दिवस ग्राम पंचायत में खाटला बैठक आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें,जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और जनसेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे सर्वे दल को सही जानकारी देकर सहयोग करें, ताकि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके। पायल बघेल 151172231
